देश की सुरक्षा को लेकर उदयपुर में 2 दिन कॉन्फ्रेंस: कानून मंत्री के साथ ही सुप्रीम कोर्ट जस्टिस शामिल होंगे
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को लेकर देशभर के 300 कानुनविद उदयपुर में 2 दिनों तक मंथन करेंगे। 17 और 18 सितंबर को होने वाली कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कानून मंत्री के साथ ही सुप्रीम कोर्ट जस्टिस और कई न्यायाधीश शामिल होंगे। यूनियन ऑफ इंडिया काउंसिल की वेस्ट जोन की यह कॉन्फ्रेंस होगी। इस बैठक में केंद्र सरकार के सामने उभरते ने कानूनी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।
इस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अजय रस्तोगी और सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही 4 राज्यों के भारत सरकार के 300 से ज्यादा कानूनविद् भाग लेंगे।
राजस्थान के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल कार्यालय की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र काउंसिल भी शामिल होंगे।
कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स से जुड़े गवर्नमेंट काउंसिल भी भाग लेंगे। निजी होटल में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान और गुजरात हाई कोर्ट के साथ सेटिंग जज भी मौजूद रहेंगे। 2 दिन में होने वाले सत्रों में पहले दिन उद्घाटन सत्र होगा। उसके बाद तकनीकी और समापन सत्र होंगे।
Written By - KR Choudhary
4 टिप्पणियाँ
Super
जवाब देंहटाएंSuper information
जवाब देंहटाएंVakayi bahut khub
जवाब देंहटाएंWelcome in udaipur
जवाब देंहटाएं