This article is written by Krishnaraj Choudhary, Student of Dr. Anushka
Law College Udaipur. The author in this article has discussed the If you obstruct any government work, Then what problems you may have to face.
सरकारी कामो में रूकावट करना हो सकता है आपके लिए खतरनाक
सरकारी कर्मचारीयो को सुरक्षा प्रदान करने हेतु भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत विभिन्न कानून
अधिकारियों / कर्मचारीयो से उचित एवं विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें |
अधिकारियों / कर्मचारीयो के प्रति आपके द्वारा किये गए गुनाह इस प्रकार है -
- सरकारी कार्य में रूकावट डालना
- सरकारी कर्मचारी से वाद विवाद करना
- सरकारी कर्मचारी से अपशब्दों का प्रयोग करना
- सरकारी कर्मचारी को धमकी देना
- सरकारी कर्मचारी से मारपीट करना
- सरकारी कर्मचारी से वसूली मांगना / ब्लैकमेल करना
- सरकारी कार्यालय में जबरदस्ती प्रवेश करना
- सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाना
- सरकारी दस्तावेज चोरी करना
- सरकारी दस्तावेज को नुकसान पहुचाना
- अनधिकृत व्यक्तियों का जमाव
- सरकारी कार्यालय में गड़बड़ी / बल व हिंसा का प्रयोग करना
आइये अब जानते इन सभी गुनाहों में आपको किस प्रकार की सजा हो सकती है तथा कोनसी धारा ( भारतीय दंड विधान ) के तहत आपके सामने क्या समस्या आ सकती है
आपके गुनाह व सजा इस प्रकार है -
- सरकारी कार्य में रूकावट डालना - 2 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कर्मचारी से वाद विवाद करना - 2 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कर्मचारी से अपशब्दों का प्रयोग करना - 2 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कर्मचारी को धमकी देना - 3 से 7 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कर्मचारी से मारपीट करना - 3 से 10 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कर्मचारी से वसूली मांगना / ब्लैकमेल करना - 3 से 10 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कार्यालय में जबरदस्ती प्रवेश करना - 2 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी सम्पति को नुकसान पहुचाना - 3 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी दस्तावेज चोरी करना - 3 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी दस्तावेज को नुकसान पहुचाना - 3 वर्ष का सश्रम कारावास
- अनधिकृत व्यक्तियों का जमाव - 6 महीने से 1 वर्ष का सश्रम कारावास
- सरकारी कार्यालय में गड़बड़ी / बल व हिंसा का प्रयोग करना - 6 महीने से 2 वर्ष का सश्रम कारावास
इस लेख में मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपके अनुसार आपके कही भी काम आ सकती है तो कमेन्ट करके बताये ऐसे ही ओर जानकारी पाने के लिए बने रहे हमारे साथ Law With KR पर ओर आपका प्यार और आशिर्वाद ऐसे ही बरक़रार रखे ओर किसी भी प्रकार की क़ानूनी जानकरी की आवश्यकता हो तो कमेन्ट करके जरुर बताये ||
धन्यवाद
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं