पानीपत के किसान से 25 लाख की धोखाधड़ी : अमेरिका भेजने के नाम पर 2 भाइयों ने हड़पे पैसे; जमीन बेच कर दिए थे रुपए
हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव कालखा निवासी एक किसान से विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख रुपए ठगे गए हैं। किसान ने ठगों की बातों में आकर अपनी 2 एकड़ जमीन बेची और रुपए दे दिए, लेकिन उसे न विदेश भेजा गया और न ही उसके रुपए लौटाए गए।
किसान ने कानूनी कार्रवाई करवाने की बात कही तो आरोपियों ने मारने की धमकी देते हुए कहा कि लाश का भी पता नहीं लगने देंगे। उनकी ऊपर तक पहुंच है। पुलिस ने दिल्ली के नरेला निवासी दो सगे भाइयों समेत 3 पर IPC की धारा समेत अप्रवासन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आईए अब जानते है की धोखाधडी की क्या सजा हो हो सकती है? तथा कौनसी धारा मे मामला दर्ज हो सकता है ?
धारा 370 ( भारतीय दंड संहिता )
भारतीय दंड संहिता की धारा 370 के अनुसार, जो भी कोई, धमकियों का या बल का या किसी अन्य प्रकार के दबाव का उपयोग कर, या अपहरण करके, या धोखाधड़ी, या धोखा करके, या शक्ति का दुरुपयोग करके, या प्रलोभन द्वारा, भुगतान या लाभ देने या प्राप्त करने सहित, शोषण के उद्देश्य से भर्ती, परिवहित, आश्रयीत, स्थानांतरित या प्राप्त व्यक्ति /................. पूरा पढने के लिए क्लिक करे
धारा 406 ( भारतीय दंड संहिता )
यदि कोई व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति को विश्वास / भरोसे पे संपत्ति दी है और उस दूसरे व्यक्ति ने उस संपत्ति का ग़लत इस्तेमाल किया / किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया / पहले व्यक्ति के माँगने पर नही लौटाया, तो वह विश्वास के आपराधिक हनन का दोषी होगा और उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से दंडित किया जाएगा । ................. पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
धारा 420 ( भारतीय दंड संहिता )
भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अनुसार, जो कोई धोखा देता है और इस तरह बेईमानी से धोखा देने वाले व्यक्ति को किसी भी संपत्ति को किसी भी व्यक्ति को देने के लिए प्रेरित करता है, या संपूर्ण या मूल्यवान सुरक्षा के किसी भी हिस्से को बदलने या नष्ट करने के लिए, या कुछ भी जो हस्ताक्षरित या मुहरबंद है, और जो सक्षम है या पूर्ण में परिवर्तित किया जा रहा है या किसी मूल्यवान प्रतिभूति का कोई भाग, या ऐसी कोई भी चीज़ जो हस्ताक्षरित या मुहरबंद है, और जो सक्षम है................. पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
धारा 506 ( भारतीय दंड संहिता )
भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के अनुसार,जो कोई भी आपराधिक धमकी का अपराध करता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड या दोनों के साथ दंडित किया जा सकता है।................. पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
धारा 34 ( भारतीय दंड संहिता )
भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के अनुसार, जब एक आपराधिक कृत्य सभी व्यक्तियों ने सामान्य इरादे से किया हो, तो प्रत्येक व्यक्ति ऐसे कार्य के लिए जिम्मेदार होता है जैसे कि अपराध उसके अकेले के द्वारा ही किया गया हो।................. पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
धारा 24 ( अप्रवासन एक्ट )
अपराध और दंड।-
(1) जो कोई-
(ए) इस अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप उत्प्रवास को छोड़कर; या
(बी) धारा 10 या धारा 16 के प्रावधानों का उल्लंघन करता है; या
(सी) जानबूझकर कोई झूठी जानकारी प्रस्तुत करने या किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को दबाने से इस अधिनियम के तहत एक प्रमाण पत्र या परमिट या एक उत्प्रवास मंजूरी प्राप्त करता है; या................. पूरा पढने के लिए यहाँ क्लिक करे
Written By - KR Choudhary
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं