In this Blog,
Mr. Krishnaraj Choudhary will be teaching about Diffrence Between Kidnapping & Abduction.
Kidnapping & Abduction : अपहरण और व्यपहरण
Kidnapping का साधारणतया लोग मतलब समझते है अपहरण जबकि Kidnapping का मतलब होता है व्यपहरण | और अपहरण के लिए लॉ में वर्ड है Abduction |
- Kidnapping दो शब्दों से मिलकर बना है Kid और Nap | Kid मतलब होता है बच्चा और का Nap का मतलब होता है ले जाना |
- Kidnapping का साधारण मतलब है बच्चा चोरी / Child Stealing is known as Kidnapping.
Abduction का मतलब है अपहरण किसी को forcefully एक जगह से ले जाना |
आज हम यहाँ इन दोनों ही बातो को ठीक से समझेंगे की Kidnapping ओर Abduction में क्या अंतर है ? कोनसे Section में Punishment है ? ओर law क्या कहता है ?
IPC में जब हम जायेंगे तो IPC में Section 359 से 374 तक Kidnapping , Abduction , Slavery , Human Trafficking इन सब के बारे मे प्रोविजन और Punishment है जिन्हें आप कहते है व्यपहरण , अपहरण , दासता , बलातश्रम |
Kidnapping : व्यपहरण
जब हम Kidnapping की बात करते है तो Section 359 स्पष्ट कहता है की व्यपहरण दो किस्म का होता है। भारत में से व्यपहरण और विधिपूर्ण संरक्षकता में से व्यपहरण |
Kidnapping is of two kinds kidnapping from India and kidnapping from lawful guardianship.
भारत में से व्यपहरण : Kidnapping from India
Section 360 Says that kidnapping from India "Whoever conveys any person beyond the limits of (India) without the consent of that person, or of some person legally authorised to consent on behalf of that person, is said to kidnap that person from (India)"
जो कोई किसी व्यक्ति का, उस व्यक्ति की, या उस व्यक्ति की ओर से सम्मति देने के लिए वैध रूप से प्राधिकृत किसी व्यक्ति की सम्मति के बिना (भारत) की सीमाओं से परे प्रवहरण कर देता है वह (भारत) में से उस व्यक्ति का व्यपहरण करता है, यह कहा जाता है ।
विधिपूर्ण संरक्षकता में से व्यपहरण : Kidnapping from lawful guardianship
Section 361 Says that Kidnapping from lawful guardianship"Whoever takes or entices any minor under (sixteen) years of age if a male, or under (eighteen) years of age if a female, or any person of unsound mind, out of the keeping of the lawful guardian of such minor or person of unsound mind, without the consent of such guardian, is said to kidnap such minor or person from lawful guardianship".
16 वर्ष से कम आयु वाले को, या यदि वह नारी हो तो (अठारह) वर्ष से कम आयु वाली को या किसी विकृतचित्त व्यक्ति को ऐसे अप्राप्तवय या विकृतचित व्यक्ति के विधिपूर्ण संरक्षकता में से ऐसे संरक्षक की स्म्मति के बिना ले जाता है या बहका ले जाता है, वह ऐसे अप्राप्तवय या ऐसे व्यक्ति का विधिपूर्ण संरक्षकता में से व्यपहरण करता है, यह कहा जाता है |
Case : R v/s Prince
Punishment in Section 363
Section 363. Punishment for kidnapping Whoever kidnaps any person from (India) or from
lawful guardianship, shall be punished with imprisonment of either description for aterm which may extent to seven years, and shall also be liable to fine.
धारा 363 कहती है जो कोई (भारत) में से या विधिपूर्ण संरक्षकता में से किसी व्यक्ति का व्यपहरण करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि सात वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
Abduction : अपहरण
Section 362 Abduction - Whoever by force compels, or by any deceitful means induces, any person to go from any place, is said to abduct that person.
धारा 362 कहती है की यदि कोई व्यक्ति को किसी स्थान से जाने के लिए बल द्वारा विवश करता है। किन्हीं प्रवंचनापूर्ण उपायों द्वारा उत्प्रेरित करता है, तो वह उस व्यक्ति का अपहरण करता है।
आइये देखते है Kidnapping और Abduction केAggrevated form क्या है और क्या सजा मिलती है ?
363 A. Kidnapping or maiming a minor for purposes of begging
363 क. भीख मांगने के प्रयोजनों के लिए अप्राप्तवय का व्यपहरण या विकलांगीकरण
363 A (1) सजा की अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डनीय होगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
(1) shall be punishable with imprisonment of either description for a term which may extend to ten years, and shall also be liable to fine.
363 A (2) Whoever maims any minor in order that such minor may be employed or used for the purposes of begging shall be punishable with imprisonment for life and shall also be liable to fine.
Section 364 Kidnapping or Abducting order murder
364. हत्या करने के लिए व्यपहरण का अपहरण करना तो आजीवन कारावास हो सकता है या 10 साल तक का कठोर कारावास ओर साथ में जुर्माना भी वसूल किया जायेगा |
Kidnapping or Abduction का एक बहुत चलित भाग है फिरौती वसूल करना
364A. Kidnapping for ransom
Whoever kidnaps or abducts any person or keeps a person in detention after such kidnapping or abduction and threatens to cause death or hurt to such person, or by his conduct gives rise to a reasonable apprehension that such person may be put to death or hurt, or causes hurt or death to such person in order to compel the government or (any foreign state or international inter government organisation or any other person) to do or abstain from doing any act or to pay ransom, shall be punishable with death, or imprisonment for life, and shall also be liable to fine.
364 क. मुक्ति धन आदि के लिए व्यपहरण किया है उसको मृत्यु दंड दिया जा सकता है और आजीवन कारावास हो सकता है और साथ में जुर्माना भी वसूल किया जायेगा |
Section 365 Kidnaps or abducts any person with intent to cause that person to be secretly and wrongfully confined persons
धारा 365 "किसी व्यक्ति का गुप्त रीति से और सदोष परिरोध करने के आशय से व्यपहरण या अपहरण - जो कोई द्य इस आशय से किसी व्यक्ति का व्यपहरण या अपहरण करेगा कि उसका गुप्त रीति से और सदोष परिरोध किया जाए, वह दाना मस किसी भाति के कारावास से, जिसकी अवधि सात वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा, और जुर्माना से भी दण्डनीय होगा "
Section 366 : Kidnapping abducting or inducing woman to compel her marriage. shall be punished with imprisonment of either ten years and shall also be liable to find.
धारा 366 : विवाह आदी के करने को विवश करने के लिए किसी स्त्री को व्यह्यत करना - वह दोनो मे से किसी भांति के लिए कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
Section 366 A. Procuration of minor girl
shall be punishable with imprisonment which may extend to ten years and shall also be liable to fine.
366 क. अप्राप्तवय लड़की का उपाय
कारावास से जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।
Section 366 A. Importation of girl from foreign country
shall be punishable with imprisonment which may extend to ten years and shall also be liable to fine.
धारा 366 ख. विदेश से लड़की का आयात
वह कारावास से जिसकी अवधि दस वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
Section 367. Kidnapping or abducting in order to subject person to grievous hurt, slavery, etc
shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to ten years. and shall also be liable to fine.
धारा 367 व्यक्ति को घोर उपहति, दासत्व, आदि का विषय बनाने के उद्देश्य से व्यपहरण या अपहरण
Written By - KR Choudhary
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं