Law With KR

आपके नाम से कितने सिम चल रहे, आप इस वेबसाइट से पता लगा सकते हैं

आपके नाम से कितने सिम चल रहे, आप इस वेबसाइट से पता लगा सकते हैं



सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी जैसे क्राइम को अंजाम दिया जाता है। स्कैमर्स इसके लिए फर्जी तरीके से सिम प्राप्त करते हैं। कई बार तो यूजर्स को पता ही नहीं होता कि उनके नाम से कोई और सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में यूजर को यह जानना जरूरी है कि उसके आधार पर कितने सिम जारी किए गए हैं।
जानते हैं इसी बारे में....
  • एक आधार पर कितने सिम कार्ड मिलते हैं? अगर आप कोई सिम कार्ड लेते हैं, तो उसे आधार कार्ड से लिंक्ड कराना पड़ता है। यानी उसकी केवाईसी जरूरी है। एक आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं, लेकिन एक ऑपरेटर से अधिकतम 6 सिम कार्ड्स ही खरीदे जा सकते हैं। मिसयूज से बचने के लिए किसी को डॉक्यूमेंट्स देते समय यूजर साफ तौर पर लिख सकता है कि ये डॉक्यूमेंट्स किस काम के लिए दिए गए हैं।
  • कैसे जानें कि कितने सिम जारी हैं? इसका पता लगाने के लिए यूजर का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। सिम कार्ड ट्रैक करने के लिए यूजर को सरकार के दूर संचार विभाग की वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/  क्लिक करना होगा। इसके बाद वेबसाइट में दिए कॉलम में मोबाइल नंबर डालना होगा। तब ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद वैलिडेशन हो जाएगा। ऐसा करते ही आधार कार्ड से लिंक्ड सभी नंबर सामने होंगे।
  • कैसे करें गलत नंबर को डी-एक्टिवेट? खुले हुए विंडो में हर नंबर के सामने तीन ऑप्शन दिखेंगे- Required, Not required और This is not my number अगर यूजर को लगता है कि कोई मोबाइल नंबर उसका नहीं है, तो This is not my number पर क्लिक करे। ऐसा करते ही रिपोर्ट ऑटोमेटिक सरकार तक पहुंच जाएगी। उसके बाद उन नंबरों को डी-एक्टिवेट करने की कार्रवाई शुरू होगी।

Adv. KR Choudhary

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ